4.620 किलोग्राम गांजा फूल पत्ती समेत एक आरोपी को सीआईए-2 टीम करनाल ने किया गिरफ्तार

8

करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस करनाल द्वारा नशा तस्करों पर पूर्णतया पाबंदी लगाने हेतु सी.आई.ए. 2 टीम द्वारा सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में विश्वनीय सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके एक आरोपी शशि कुमार पुत्र शिवदयाल निवासी इंदिरा कॉलोनी श्योगिर बस्ती कुरुक्षेत्र को ओशिश होटल के सामने जीटी रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 4.620 किलोग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद की गई थी।

मामले की आगामी तफ्तीश में प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया कि आरोपी गंजा पत्ती नीलोखेड़ी कुरुक्षेत्र से लेकर आया था इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी को माननीय न्यायालय के सामने पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मंजूर किया गया।