करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस करनाल की अपराध शाखा-01 व एंटी नारकोटिक्स सेल की टीमों द्वारा प्रतिबंधित नशीले पदार्थ की खरीद फराख्त पर अंकुश लगाते हुए प्रतिबंधित नशीले पदार्थाे सहित दो अलग-अलग मामलो मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 487 ग्राम अफीम व 4.450 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया।
पहले मामले में उप निरक्षक जयपाल कुमार अपराध शाखा-वन टीम की अध्यक्षता में कार्य करते हुए 7 फरवरी को आरोपी प्रीत पुत्र राज सिंह निवासी गांव बरेटा जिला मानसा पंजाब को विश्वनिय सूचना के आधार पर गांव बल्ला के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 487 ग्राम अफीम बरामद की गई व प्रारभिंक पूछताछ में अन्य विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी उपरोक्त अफीम को सस्ते दाम पर बिहार से एक जगह से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था।
ताकि आरोपी अफीम को महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमा सके। आरोपी को आज पेश अदालत करके 5 दिन के पुलिस रिमंाड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से पुछताछ की जाऐगी व जिस व्यक्ति से आरोपी अफीम खरीद कर लाया था उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।
दुसरे मामले में उप निरक्षक रोहतास एंटीनाकोटिक्स सेल की अध्यक्षता में टीम द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी को आरोपी चरणा राम पुत्र अम्बुराम निवासी गांव उस्मानपुर थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को विश्वनिय सुचना के अधार पर गांव माजरा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। व आरोपी के कब्जे से 4.450 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया।
आरोपी उपरोक्त चुरा पोस्त को उतर प्रदेश बार्डर के एरिया से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी खुद भी चुरा पोस्त का नशा करने का आदी है। और छोटी-छोटी पुडिया बनाकर महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाता है आरोपी को आज पेश अदालत करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जाएगी व आरोपी जिस व्यक्ति से नशीला पदार्थ खरीदकर लाया था उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।