बेहतर रैंक के लिए टूलकिट में दिए हर प्वाइंट पर काम करें सफाई अधिकारी – डा. विजय पाल यादव

11

यमुनानगर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर शुक्रवार को निगम अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया। कॉन्फ्रेंसिंग में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जारी हुई टूलकिट के विभिन्न प्वाइंट पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने सफाई अधिकारियों व निरीक्षकों को बेहतर रैंक के लिए टूलकिट में दिए हर प्वाइंट पर सही तरीके से काम करने के निर्देश दिए।

कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल विषय पर है। स्वच्छ सर्वेक्षण में 12500 अंकों में से सबसे ज्यादा अंक लाने वाले शहर का रैंक सबसे अच्छा होगा। उसी का रैंक सबसे अच्छा होगा। कॉन्फ्रेंसिंग में शहर की सफाई, कचरे को अलग अलग करके एकत्रित करने, उसका सही तरीके से निपटान करना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, प्रयुक्त जल प्रबंधन, मल निकासी का मशीनीकरण, सिटीजन फीडबैक, सफाई कर्मियों की वर्दी, जूते व अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान, जल निकासी व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ विजय पाल यादव ने सभी सफाई अधिकारी टूलकिट में दिए हर प्वाइंट पर काम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी सफाई अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों की सभी कॉलोनियों का दौरा करें। जहां गंदगी है, उसे साफ कराए। शहर में किसी भी स्थान पर कचरा जमा न होने दें। सार्वजनिक व पब्लिक टॉयलेट की सफाई व रखरखाव पर ध्यान दें। नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो। नगर निगम क्षेत्र में बने तालाबों व उनके आसपास सफाई व्यवस्था बेहतर करें। व्यावसायिक क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था बेहतर हो। सूखा व गीला कचरा अलग अलग डालने के लिए ट्वीन बिन हो। बड़े नालों की सफाई कराए। खुले में कचरा डालने वालों पर कार्रवाई करें।

सिटीजन फीडबैक बेहतर हो। सभी नागरिकों को स्वच्छता के बारे जागरूक करें। मौके पर सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, सफाई निरीक्षक अमित कंबोज, गोविंद शर्मा, बिट्टू, सचिन कांबोज, सतबीर, सुशील, सुमित, आईईसी एक्सपर्ट पूजा, शशि आदि मौजूद रहे।