चौधरी देवी लाल आयुर्वेदिक कॉलेज में आयुष विभाग द्वारा करवाया गया सूर्य नमस्कार अभ्यास

10

यमुनानगर/मोहित वर्मा
महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा संजीव वर्मा के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रतिभा भाटिया के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार अभियान 2025 के अंतर्गत चौधरी देवी लाल आयुर्वेदिक कॉलेज में विद्यार्थियों एवं सभी स्टाफ सदस्यों को सूर्यनमस्कार का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. बसंत कुमार के द्वारा किया गया।

आयुष विभाग के जिला योग समन्वयक डॉ. सुनील कुमार ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या में आवश्यक रूप से सम्मिलित करना चाहिए। आज के समय में तनाव से मुक्ति पाने का सर्वोत्तम साधन योग है। यह अभ्यास आयुष विभाग के योग सहायक दीपक बडोला, पुष्कर पंत, अयोध्या, पूजा एवं प्रीति बिस्वास के द्वारा करवाया गया। आज के अभ्यास में 6 बार सूर्य नमस्कार के आसनो का अभ्यास करवाया गया एवं सभी साधकों का पंजीकरण भी करवाया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. बसंत कुमार ने आयुष विभाग से आये सभी आयुष योग सहायकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर हम महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहते है इसी कड़ी में आज सूर्य नमस्कार अभियान में विद्यार्थियों का उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर देवी लाल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. मुनीष, डॉ. विशाल चौहान, डॉ. प्रवीन उपस्थित रहे।