पढ़ाई के साथ खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास – कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा

10

यमुनानगर/मोहित वर्मा
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव नागल, दोहली, कलेसरा, दौलतपुर, सीली खुर्द, घिलौर, घिलौर माजरी, खेडक़ी व बापा का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचने पर गांवों के लोगों ने उनका पुष्प गुच्छ व फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाओं और उन्हें बुरी आदतों, नशा आदि से बचाओ। श्याम सिंह राणा ने सरपंचों के आग्रह पर गांवों में खेल स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।

हमारी सरकार ने अपने शासनकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता को उनका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जा रही है तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को भाईचारे और एकता के साथ रहने का संदेश दिया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे दिल से धन्यवाद करते हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगेे। उनका ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि हलके की जनता की जीत है। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर बीडीपीओ श्याम लाल, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, हरदीप सैनी, हैप्पी खेड़ी, ऋषि पाल सैनी, धनपत सैनी, सतीश सैनी, ब्लॉक समिति के चेयरमैन विपिन काम्बोज, सुरेन्द्र चिम्मा, सतपाल मास्टर, दोहली के सरपंच रजनीश कुमार, कलेसरा के सरपंच कुलदीप सिंह, सिली खुर्द के सरपंच नरेन्द्र कुमार, घिलौर के सरपंच सतीश कुमार, पंच प्रवेश कुमार, शिव चरण, विजय पाल, रेणु, ओम पाल, ऋषि पाल, सतीश, रघुवीर सिंह, बलदेव व विजय पंडित सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।