कोट बसवा में लूट की वारदात के चार आरोपी काबू, वारदात से पहले बदमाशों ने सर्राफ की थी रेकी

29

यमुनानगर/सोहन पोरिया
पुलिस ने सर्राफ के साथ तमंचे के बल पर लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को काबू लूट का माल भी बरामद किया है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सर्राफ की रेकी की थी। गांव के ही युवक ने रेकी कर अपने साथियों को सर्राफ के दुकान से निकलने की सूचना दी थी।

डीएसपी राजेश कुमार ने सीआईए-2 कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बीती 28 दिसंबर को छछरौली क्षेत्र के गांव कोट बसावा सिंह में सर्राफ जसपाल के साथ बदमाशों ने लूट की थी। बदमाश करीब सात किलो चांदी, पांच हजार रुपये और कुछ सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए थे। तभी से पुलिस टीम बदमाशों की तलाश कर रही थी।

तीन दिन पहले पुलिस ने दो आरोपियों इनायत निवासी गांव कोट बसवा सिंह व करनाल के इंद्री निवासी पवन उर्फ शुभम को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया था।

इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने दो अन्य आरोपियों भीष्म उर्फ फौजी निवासी मलिकपुर बांगर थाना बिलासपुर व रिजवान निवासी लेदा खादर थाना छछरौली को गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इनायत कोट गांव का ही रहने वाला है। उसने सर्राफ की रेकी की थी। जैसे ही वह दुकान से निकला तो उसने अपने साथियों को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर पांच किग्रा चांदी और एक अवैध हथियार बरामद किया है। बाकी माल की बरामदगी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।