यमुनानगर/मोहित वर्मा
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कीर्ति वशिष्ठ ने बताया कि 7 जनवरी को गांव फतेहपुर में पैनल के एडवोकेट वीपीएस सिद्धू द्वारा, 8 जनवरी को गांव सुडैल में एडवोकेट आरिफ मोहम्मद द्वारा, 9 जनवरी को गांव भोगपुर में एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार द्वारा, 10 जनवरी को गांव लापरा में एडवोकेट दीक्षा द्वारा, 13 जनवरी को गांव कलानौर में एडवोकेट निखिल गुप्ता द्वारा, 14 जनवरी को गांव जयपुर में एडवोकेट प्रवीण कुमार द्वारा, 15 जनवरी को गांव जठलाना में एडवोकेट परवेज खान द्वारा, 16 जनवरी को गांव दामला में एडवोकेट प्रणव लांबा द्वारा, 17 जनवरी को गांव संधाला में एडवोकेट पुनित कुमार द्वारा कानूनी जागरूकता कैम्प आयोजित किए जाएंगे। कैम्प में लोगों को पैनल एडवोकेट द्वारा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 8 मार्च 2025 को नेशनल लोक अदालत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।