करनाल/सोहन पोरिया
बिती शाम एक जनवरी को जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी नारकोटिक सेल टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके डेहा बस्ती के पास बने हरियाणा सप्लाई कंपनी के गोदामों के नजदीक से आरोपी संजीव कुमार उर्फ बल्ला पुत्र बलजीत सिंह वासी डेहा बस्ती, करनाल को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 658 ग्राम गांजा फुलपती बरामद हुई, जिसपर उसके खिलाफ थाना शहर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया व आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया।