यमुनानगर/सोहन पोरिया
बता दें 28 दिसंबर को ईलाका थाना छछरौली के गांव कोट बसावा सिंह के बस अडडा पर ज्वैलरी की दूकान करने वाले जसपाल वासी जगाधरी के साथ हुई लूट की वारदात की घटना जिसमें अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार जसपाल को हथियार दिखा कर उससे करीब 8 तोले सोना वा 7 किलो ग्राम चादीं वा 5000/- रूपये की लूट की थी।
लूट के आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस की सभी टीमों को सख्त निर्देश दिये हुये हैं। जो इस वारदात के आरोपियों को सीआईए – 2 यमुनानगर की टीम ने कलेसर जंगल के पास से गिरफतार करने में में सफलता हासिल की है। पूछताछ पर आरोपियों की पहचान पवन उर्फ शुभम पुत्र पूर्ण चन्द वासी गांव छाप्पर थाना इन्द्री जिला करनाल वा ईनायत पुत्र वाहिद वासी गांव कोट थाना छछरौली जिला यमुनानगर के रूप में हुई है।
सीआईए – 2 यमुनानगर के प्रभारी राज कुमार ने जानकारी देते हुये बतलाया कि 28 दिसंबर की शाम को गांव कोट बसावा सिंह में चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर दुकानदार जसपाल से ज्वैलरी से भरा बैग जिसमें करीब 8 तोले सोना वा 7 किलो ग्राम चादीं वा 5000/- रूपये थे लूट लिया था।
वारदात में शामिल अन्य अपराधियों को पकडने के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके लूटी हुई ज्वैलरी व पैसे बरामद किए जायेगें। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा।