करनाल/सोहन पोरिया
बिती शाम जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके मेरठ रोड़ करनाल से वाहन चोरी के दो आरोपियों शमशाद उर्फ सोनू पुत्र रहमली वासी कोहण्ड और नाजीम पुत्र गुलशन वासी पावटी, जिला शामली, युपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपियों द्वारा ट्राली चोरी की दो वारदातों का खुलासा किया गया।
टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा दोनों ट्रॉलियां व वारदातों को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया ट्रैक्टर बरामद किया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी एक अन्य टीम द्वारा बलड़ी बाईपास के नजदीक से एक आरोपी सुनील पुत्र पालाराम वासी सुरजनगर कट्टाबाग, करनाल को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से चोरीशुदा एक एक्टीवा और एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आज सभी तीनों आरोपियों को जिला अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।