आधार दस्तावेज 14 जून 2025 तक नि:शुल्क अपडेट करवाना करें सुनिश्चित- एडीसी आयुष सिन्हा

27

यमुनानगर/मोहित वर्मा
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त एवं संयोजक आयुष सिन्हा ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार जिला यमुनानगर में 5,73,359 आधार कार्ड अपडेट होने लंबित है। उन्होंने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार में दस्तावेज अपडेट करने का प्रावधान बनाया है।

उन्होंने बताया कि प्रावधान के अनुसार, आधार धारक आधार में नामांकन की तिथि से प्रत्येक 10 वर्ष पूरा होने पर कम से कम एक बार पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को अपडेट कर सकते हैं, ताकि केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी में उनकी जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड में दस्तावेज को अपडेट करने के लिए 14 जून 2025 तक नि:शुल्क है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं संयोजक आयुष सिन्हा ने सभी जिला वासियों से अनुरोध किया है कि वह शीघ्र अति शीघ्र अपने नजदीकी आधार अपडेशन केंद्र में जाकर अपने आधार दस्तावेज 14 जून 2025 तक नि:शुल्क अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।