संशोधित मतदाता सूची से संबंधित दावे व आपत्ति 23 दिसंबर तक आमंत्रित : डीसी उत्तम सिंह

20

संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा 27 दिसंबर को किया जाएगा निपटारा

6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

करनाल/सोहन पोरिया
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा के आदेशो की अनुपालना के तहत नगर पालिका तरावड़ी, नीलोखेड़ी, इंद्री व असंध की मतदाता सूची का संशोधित कार्य 16 दिसंबर को पूरा हो गया है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन से संबंधित दावे व आपत्ति 17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित किए गए है। इसके उपरांत 27 दिसंबर को प्राप्त दावे व आपत्तियों का निपटारा संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा 31 दिसंबर तक पुनरीक्षण अधिकारी के निर्णय से संतुष्ट न होने पर उपायुक्त कार्यालय में अपील कर सकते हैं। जिनका 3 जनवरी 2025 को निपटारा कर दिया जाएगा। इसके उपरांत 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा।