पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए लगाया ब्लड सैंपल बुकिंग शिविर

17

यमुनानगर/मोहित वर्मा
पंजाब नेशनल बैंक गोबिंद पूरी यमुनानगर में पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए लगाया ब्लड सैंपल बुकिंग शिविर। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन यमुनानगर के प्रेसिडेंट चमन लाल ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड साथियों के लिए बैंकों ने बजाज एलायंस जेनिटल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के साथ मुफ्त लैब टेस्ट का करार किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए शाखा में शिविर का आयोजन किया गया।

शाखा प्रबंधक सुभाष ने बताया कि ये मेरा सौभाग्य है कि हम कुछ रिटायर्ड साथियों के लिए कोई सोशल कार्य करे क्योंकि ये हमारे प्रीमियम ग्राहक भी हे इन सभी के पास 35/40 साल का तजुर्बा हे इनका सुझाव हमारा मार्गदर्शक होगा।

एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट अनिल पराशर ने कहा कि साल में पंजाब नेशनल बैंक के पेंशनर एक बार अपना और अपनी पत्नी का लैब टेस्ट फ्री करवा सकते हैं। इस का सारा खर्चा पंजाब नेशनल बैंक वहन करेगा बुकिंग के बाद ब्लड सैंपल उनके घर से हो कलेक्ट किए जाए गए।

इस शिविर का विधिवत रूप से उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक गोबिंद पूरी यमुना नगर के सीनियर मैनेजर सुभाष ने किया और शिवर का संचालन करने वाले सदस्य अनिल पराशर, एसपी कंबोज, विनोद तनेजा, विनोद गर्ग को सम्मानित भी किया। 32 रिटायर्ड साथियों को लैब टेस्ट की बुकिंग करवाई गई।

इस मौके पर चंद्र मनी भाटिया, एम पी कालरा, तिलक राज खंडूजा, विनोद गर्ग, तीरथ सिंह बिष्ट, विनोद तनेजा, चंद्रशेखर, एमसी टप्परवाल, सुखदेव गिल उपस्थित थे।