बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को प्रशिक्षण पत्र व सिलाई मशीनें की वितरित : इरम हसन

14

करनाल/सोहन पोरिया
जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, इरम हसन वीरवार को एम डी डी बाल भवन पहुंची। वहां उन्होंने उपस्थित बच्चों व महिलाओं को उनके अधिकारों, मुफ्त कानूनी सेवाओं व नालसा हेल्पलाइन नं. 15100 बारे जानकारी दी। इस मौका पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला युवा विकास संगठन, व उषा सिलाई मशीन के सौजन्य से 15 असहाय महिलाओं को करवाए 9 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र व सिलाई मशीने वितरित की गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इरम हसन ने महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सिलाई किए कपड़ों के लिए उनकी प्रशंसा की।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को : इरम हसन

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बताया कि जिला न्यायालय करनाल में 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति अदालत में लंबित मुकदमे रखकर उनका फैसला करवा सकता है। इसके अलावा प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमों के लिए स्थाई लोक अदालत, करनाल में 13 दिसंबर 2024 को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे रखकर उनका निपटारा किया जा सकता है। इसके अलावा यातायात संबंधित चालानों का भुगतान करने के लिए 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक जिला न्यायालय की अदालतों मे प्री लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नं. 0184-2266138 व नालसा हेल्पलाइन नं. 15100 पर संपर्क कर सकते हैं।