EDITED BY : MOHIT VERMA
यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने दिन बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 के अंतर्गत आजाद नगर की गली नम्बर 7 में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से स्टोर्म वाटर ड्रैनेज पाइप लाइन के कार्यों का शिलान्यास किया जो कि उपरोक्त गली में दोनों तरफ डाली जाएगी।
शिलान्यास के पश्चात जब गली नम्बर 7 के निवासियों ने गली में सीवरेज की समस्या बताई जिस पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने साथ ही उस विभाग के अधिकारी को मौके पर फोन लगा कर सीवरेज सिस्टम को आज ही ठीक करने को कहा। भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार के माध्यम से यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से लगातार सैकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं व आगे भी विकास कार्य ऐसे ही जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने आउटसोर्सिंग व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, यही भाजपा सरकार की सबसे अच्छी व निष्पक्ष सोच है।
पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि यह विकास कार्य तैय समय में हो व विकास कार्यों में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री लगे इस बात का सभी लोग ध्यान रखें। इस दौरान पूर्व मेयर मदन चौहान,मंडल अध्यक्ष विभोर पाहुजा ,पूर्व पार्षद सुरेंद्र शर्मा, भाजपा नेत्री विनय अग्रवाल, भाजपा नेता अभिषेक अरोड़ा,नीतिशि दुआ, रोहित हरजाई,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।