फरीदाबाद में जमीन के बढ़े सर्किल रेट, अब जमीन खरीदना और बेचना होगा मुश्किल

20

EDITED BY : SOHAN PORIYA
फरीदाबाद में आज से जमीन खरीदना और बेचना महंगा हो गया है। फरीदाबाद के कलेक्टर रेट में 10 से 20% तक की बढ़ोतरी की गई है। आज से बढ़े हुए कलेक्टर रेट पर ही रजिस्ट्रियां शुरू की गई है। फरीदाबाद के डीसी विक्रम यादव का कहना है।

कि व्यवसायिक और आवासीय जगह के साथ-साथ एग्रीकल्चर लैंड के भी सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 10 से 20% तक औसतन रेट बढ़ाए गए हैं, जबकि कुछ जगह पर फरीदाबाद में 40 परसेंट तक भी सर्किल रेट में इजाफा हुआ है।

उनका कहना है कि मार्केट रेट और सर्किल रेट में कई जगह काफी अंतर आ रहा था, उसे देखते हुए कलेक्टर रेट को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर रेट बढ़ने से एक तरफ लोगों को जमीन खरीद फरोख्त में सहूलियत रहेगी तो वही हरियाणा सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।