EDITED BY : SOHAN PORIYA
फरीदाबाद के चंदावली गांव में एक ऑटो ड्राइवर द्वारा युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है दरअसल आपको बता दें की देर रात चंदावली गांव में ऑटो ड्राइवर और एक सवारी की आपस में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई बस उसी को लेकर नशे में चूर ऑटो ड्राइवर ने सवारी के ऊपर बोतल से हमला कर दिया जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो की फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था वही इस पूरे मामले पर शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं।
वही इस पूरी घटना को लेकर जब मृतक के भाई भूपेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी अन्य कंपनी में काम करते हैं उन्हें सूचना मिली थी पुलिस के द्वारा कि उनके भाई की हालत खराब है सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे जब तक भाई को दिल्ली के ट्रामा सेंटर अस्पताल ले जाया गया था वहां पर जाकर देखा तो भाई की मौत हो चुकी थी फिलहाल वह थाने आए हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं हालांकि लड़ाई झगड़े की और मौत की क्या वजह रही इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं।।
वही जानकारी देते हुए एसीपी तिगांव पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सतपाल उर्फ रामू है जिसकी उम्र करीब 25 – 26 साल बताई जा रही है वह फरीदाबाद में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था बीती रात ऑटो चालक से उसका झगड़ा हुआ इस झगड़े में उसकी मौत हो गई फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है जल्द से जल्द आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।