यमुनानगर/सोहन पोरिया
बिलासपुर रोड से लेकर गांव रामखेड़ी तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर ग्रामीणों का जमकर गुस्सा फूटा। जिसके बाद उन्होंने सड़क बनाने के काम को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने काफी संख्या में इक्कठा होकर विभाग के ठेकेदार के खिलाफ 1 घंटे तक हंगामा किया और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। जिसके बाद एसडीओ कर्मबीर सिंह मौके पर पहूँचे और लोगों को दोबारा अच्छे मैटिरियल की सड़क बनाने का आश्वाशन दिया और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार्यवाई नहीं होने की सूरत में किसान यूनियन का सहयोग लेकर जाम लगाने की बात कही।
बता दें कि बिलासपुर रोड से राम खेड़ी तक बन रही सड़क के हाथों-हाथ उखडने पर आज दोनों गांवों के ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही रुकवा दिया। लोगों ने घपले के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया माल डाला जा रहा है, जो रात भर भी टिक नहीं पाया और सुबह उखडने लगा। वहीं विभाग के एसडीओ ने भी माना कि साम्रगी कम डाली हुई है। जिसमें ठेकेदार की गलती है। उन्होंने उक्त मामले में कार्यवाई की बात कही है। एसडीओ ने दोबारा से अच्छे मैटिरियल की सड़क बनाने का आश्वाशन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए।