करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस की क्राइम युनिट सीआईए -1 टीम ने कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में थाना मधुबन में दर्ज मुकदमा नं0- 430 28 अक्टूबर धारा 309(4) भदस में जांच के आधार पर 15 नवंबर को दो आरोपियों शुभम पुत्र रोहताश और साहिल पुत्र नन्हा राम उसके गांव कुटेल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पुछताछ पर आरोपियों द्वारा अपने दो अन्य आरोपियों संबंध में भी खुलासा किया गया। सीआईए – 1 इन्चार्ज अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को अदालत के सामने पेशकर दोनों आरोपियों का एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया व उक्त आरोपियों के दो अन्य साथी सचिन उर्फ काकू पुत्र सुरेन्द्र कुमार और सन्नी बंजारा पुत्र राजकुमार वासी कुटेल को भी शनिवार को गांव कुटेल के रकबा से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक मोबाईल फोन, वारदात में प्रयोग डंडे, बिंडे व नकदी बरामद की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड जांचने पर पाया गया कि आरोपी सचिन के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़ा व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं व आरोपी शुभम के खिलाफ लड़ाई झगड़े के 03 मामले दर्ज हैं।