बिलासपुर/मोहित वर्मा
तीर्थराज कपाल मोचन मेला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए भी काफी मददगार साबित हो रहा है। स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पाद को न केवल लोगों को जानने का मौका मिल रहा है बल्कि उन्हें खरीदने में भी रुचि ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चल रहे ज्योति स्वयं सहायता समूह (माधव महिला ग्राम संगठन ) द्वारा भी स्वयं तैयार किए गए उत्पाद स्टॉल पर बिक्री करने के साथ ही उनके बारे जानकारी दी जा रही है।
ज्योति स्वयं सहायता समूह की प्रधान रजविन्द्र कौर ने बताया कि उनके स्वयं सहायता समूह के साथ 50 महिलाएं जुड़ी हुई है। ऊन से बने खिलौने, पायदान, बैग आदि सामान जो कि हमारे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ऊन व क्रोसिए की मदद से स्वयं तैयार किया गया है। प्रदर्शनी में आने वाले लोग इस सामान में दिलचस्पी लेने के साथ-साथ इस सामान को देखकर खरीद भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तैयार किया सामान की बिक्री अच्छी हो जाती है जिससे आमदनी भी ठीक हो रही है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को सरकार की ओर समय समय पर प्रशिक्षण व रियायती दरों पर ऋण भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसी प्रकार उनके द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह को ऋण मिला है।