उपायुक्त एवं कपाल मोचन तीर्थ श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार के दिशा-निर्देशन में अधिकारी पूरी मुस्तैदी से डटे हैं अधिकारी

बिलासपुर/मोहित वर्मा
कपाल मोचन तीर्थ श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार के दिशा-निर्देशन में मेला कपाल मोचन से जुड़े आला अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी पूरे लाव-लश्कर सहित मेला क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं ताकि तीर्थराज कपाल मोचन-आदिबद्री में लाखों की संख्या में विभिन्न प्रांतों से पहुंचने वाले विभिन्न धर्मों के लाखों यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के दिशा-निर्देशानुसार बिलासपुर के उपमंडलाधीश एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल समय-समय पर पूरे मेला क्षेत्र का दौरा कर जायजा ले रहे हैं। एसडीएम जसपाल सिंह गिल यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते ताकि श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो और वह मेला कपाल मोचन से वापिस जाते हुए अपने साथ मीठी यादें लेकर जाएं। मेला अधिकारी कार्तिक चौहान अन्य विभागों के अधिकारी मेला प्रबंधों में एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर के घाटों पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और श्रद्धालु क्रमवार तीनों सरोवरों में स्नान कर दीप जलाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से ज्ञानवर्धक जानकारियां ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा फॉगिंग का विशेष प्रबंध किया गया है और दिन में कई-कई बार मेला क्षेत्र में फोङ्क्षगग करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *