डल्लेवाल की अनशन का 16वां दिन, फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान

26

EDITED BY : SOHAN PORIYA

हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर के पास तगड़ा पहरा बिठाया है और बैरिकेडिंग की है। यहां से किसानों को पार जाना किसी पहाड़ लांघने के बराबर है। घग्गर पुल पर इस बार पुलिस ने बैरिकैड लगाए हैं।

अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार मुखर हैं और दिल्ली जाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, अब तक दोनों बार किसानों की कोशिशें फेल हो गई हैं और हरियाणा पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर से आगे जाने नहीं दिया है।

इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं. किसान जहां सरकार से वार्ता का भी इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब 14 दिंसबर को एक बार फिर से शंभू बॉर्डर से आगे जाने का प्रयास करेंगे।

जानकारी के अनुसार, अंबाला के शंभू बॉर्डर के अलावा, किसान जींद के पास पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भी धरना दे रहे हैं। यहां पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन बुधवार को आमरण अनशन का 16वां दिन है।

जगजीत डलेवाल की सेहत लगातार ख़राब हो रही है. ऐसे में किसान नेता सरवन सिहं पंधेर ने हर धर्म के लोगों से मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद में जगजीत डलेवाल की सेहत और किसानी आंदोलन की जीत को लेकर अरदास करने की अपील की है।

उधर, किसानों का तीसरा मरजीवड़ा जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली की तरफ कूच करेगा। मंगलवार को प्रेस वार्ता में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन को 303 दिन हो गए हैं और अब तीसरा जत्था दिल्ली कूच करेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अब तक वार्ता के लिए बुलाया नहीं गया है। 6 मिनट तक पंधेर ने कहा कि पीएम हरियाणा आए और किसानों के मुद्दे पर बात ही नहीं की। दोनों मोर्चों की मांग है कि किसान और मजदूरों को रिहा किया जाना चाहिए। सभी गायकों से अपील है कि किसान संगठनों को सपोर्ट करें।