डीसी ने मीडिया को दी जानकारी-श्रीकपालमोचन मेले की तैयारिया  पूरी, मेला रहेगा श्रद्घालुओं के आकर्षण का केन्द्र

98
मोहित वर्मा
यमुनानगर
डीसी  ने मीडिया को दी जानकारी-श्रीकपालमोचन मेले की तैयारिया  पूरी, मेला रहेगा श्रद्घालुओं के आकर्षण का केन्द्र 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलेगा मेला, सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा मेला, सफाई व्यवस्था पर रखा जाएगा विशेष ध्यान-डीसी कैप्टन मनोज कुमार।
पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने मीडिया को मेले की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए दी जानकारी।
बिलासपुर/यमुनानगर, 22 नवम्बर-उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि श्रीकपालमोचन मेला इस बार श्रद्घालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा। श्रद्घालुओं की सुविधा को देखते हुए श्राईन बोर्ड द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। मेला परिसर में सफाई का विशेष प्रबंध करने पर जोर दिया गया है ताकि श्रद्घालुओं को भक्ति के साथ-साथ स्वच्छता में भी आनंद आए। उन्होंने कहा कि इस बार 600 नए अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है । चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बुधवार को मेला परिसर का दौरा किया। उन्होंने 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलने वाले मेले की तैयारियों के बारें में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेले में हर श्रद्घालु की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे रहेंगे, रात को भी दिन जैसा माहौल दिखाई देगा व बिजली व्यवस्था दुरूस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए जिला सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्टेज पर धार्मिक, सामाजिक व देश भक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किए जाएगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था की गई है, श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए नजदीक के जिलों से बसों की व्यवस्था की गई है, वहीं स्थानीय बसों के भी फेरों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग से मेले तक आने के लिए बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि मेले में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मेले का शुभारंभ वीरवार को अम्बाला मण्डल की आयुक्त रेणु एस फुलिया द्वारा दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस मौके पर उनके द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा। श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले में करीब 6 से 8 लाख श्रद्घालुओं के पंहुचने की सम्भावना है। मेले को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
उपायुक्त ने मीडिया को बताया कि मेला 126 एकड़ में फैला है, इसके 4 सैक्टर बनाए गए है, इन सैक्टरों में भण्डारा, दुकानें, मीडिया सैंटर आदि बनाए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सडक़ों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों को समय पर पूरा कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले में श्रद्घालुओं की भीड़ को  देखते हुए करीब 1300 जवानों को डयूटी पर लगाया गया है। इनमें 8 डीएसपी, 20 इंस्पैक्टर, उपनिरीक्षक, हवलदार, सिपाहियों सहित होम गार्ड के जवानों की डयूटी रहेगी। उन्होंने कहा कि सिविल में भी जवान दिन-रात डयूटी देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए गए है कि संवेदनशील रास्तों पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने बताया कि सरोवरों पर विशेष पुलिस बल रहेगा, कमांडो की भी डयूटी लगाई गई है, एसटीआरएफ की भी तैनाती मेले में रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सुरक्षा की दृष्टिï से कमी नहीं रहने दी जाएगी। मेला परिसर में भीड़ को देखते हुए 15 नाके लगाए गए है यदि ओर अधिक नाकों की जरूरत होगी तो वह भी लगाए जाएगें। मेले के दौरान नशीली दवाओंं व नशीली चीजों की विशेष रूप से चैकिंग की जाएगी।
इस मौके पर एसडीएम एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल ने बताया कि मेले के लिए सभी व्यवस्था कर ली गई है। डयूटी मैजिस्ट्रेज लगाए गए है, भण्डारों व अन्य स्टालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। कोई मिलावटी सामान न बेचा जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए है इन प्रदर्शनियों में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं बीडीपीओ बिलासपुर कार्तिक चौहान, नायब तहसीलदार दलजीत सिंह कुंडू, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वागिश गुटैन, एसडीओ पीडब्लयूडी अजय भाटïी, श्राईन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य विपिन सिंगला सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।