EDITED BY : SOHAN PORIYA
पंजाब के किसान फरवरी से शंभू बाॅर्डर पर मोर्चा लगाकर बैठे हैं। उन्होंने दो बार दिल्ली कूच का प्रयास किया था लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि कल आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। किसान शुक्रवार और रविवार को आगे बढ़ने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
वहीं सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया। जस्टिस सूर्यकांत और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने कहा कि मामला पहले ही विचाराधीन है। एक ही मुद्दे पर बार-बार याचिकाओं पर विचार नहीं किया जा सकता। याचिका में पंजाब में उन राजमार्गों से अवरोधकों को हटाने के लिए केंद्र और अन्य प्राधिकारों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
पीठ ने याचिकाकर्ता गौरव लूथरा से कहा कि बार-बार याचिकाएं दायर मत कीजिए। अदालत ने याचिका को लंबित मामले के साथ जोड़ने के लूथरा के अनुरोध को भी खारिज कर दिया। जानकारी अनुसार सरवण सिंह पंधेर आज खनाैरी बाॅर्डर पर जगजीत डल्लेवाल का हालचाल जानने जा रहे हैं। डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू भी खनाैरी जा रहे हैं। वहीं डल्लेवाल की सेहत को लेकर बात होगी।