करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस करनाल के थाना मधुबन की टीम द्वारा 9 फरवरी को रात के समय गुप्त सूचना के आधार पर आदर्श कॉलोनी गांव कंबोपुरा करनाल से आरोपी अंकुश कुमार पुत्र रामफल निवासी गांव चोपड़ा थाना असंध हाल आदर्श कॉलोनी कंबोपुरा बलजीत पुत्र शमशेर सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4 करनाल, निगम पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव धीड थाना कुंजपुरा, राकेश पुत्र मोहनलाल सेक्टर 13 करनाल, पारस पुत्र श्याम कुमार निवास दयाल सिंह कॉलोनी करनाल व सुमित पुत्र बलदेव कुमार सेक्टर 6 करनाल को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया और मौके से आरोपियों के कब्जे से 7,75,130 रुपए की नगदी व 52 पत्ते ताश बरामद किए गए।
इस संबंध में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में थाना मधुबन की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अंकुश पुत्र रामपाल वासी गांव च चोचड़ा अहाल आदर्श कॉलोनी कंबोपुरा में अपने निर्माणाधीन मकान में ताश के पत्तों के साथ अपने अन्य साथियों के साथ बड़े स्तर पर मोटी रकम लगाकर जुआ खेल रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा आरोपी अंकुश व उसके अन्य पांच साथियों को मौके से काबू किया गया और उनके कब्जे से उपरोक्त नगदी बरामद की गई।
आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जल्दी अमीर बनने के चक्कर में बड़े स्तर पर नगदी लगाकर जुआ खेल रहे थे। आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है।