यमुनानगर/सोहन पोरिया/मोहित वर्मा
खेडी लक्खा सिंह में हुई गैंगवार में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सीआईए वन द्वारा इन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है।
बता दें खेडी लक्खा सिंह गाँव में 26 दिसंबर की सुबह बदमाशों ने जिम से बाहर आते हुए सौ राउंड से फायर करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया था। उसकी भी बाद में मौत हो चुकी है। इन मामले में पुलिस ने कई टीम में गठित की हुई है, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में शामिल तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें गुरविंदर, सूरज और कल्लू शामिल है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में 6 से 7 लोग और शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, अब तक टोटल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में कई और चीजों का पता चलेगा। जिसके बाद वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्दी गिरफ्तारी होगी।
वहीं मामले को लेकर बात करें तो गोली काण्ड के मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।