बिलासपुर/मोहित वर्मा
लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। इस समाधान शिविर में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को लघु सचिवालय बिलासपुर में आयोजित समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र , जाति सत्यापन व बुढ़ापा पेंशन से संबंधित आई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
इस अवसर पर बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सरकार की अनुकरणीय पहल हैं। समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविरों को आयोजित करने का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच दूरी कम कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
समाधान शिविर में पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ सतबीर सिंह, वेटरनरी सर्जन डॉ सुभाष अहलावत, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्तिक चौहान, बिलासपुर के नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, साडोरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर से प्रवीन शर्मा, सीडीपीओ किरण बाला सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे