शुरू हो चुकी है जिला की सभी अनाज मण्डियों में गेहूं की खरीद

Journalist Mohit Verma, Yamuna Nagar
यमुनानगर, 2 मई- जिला की सभी अनाज मण्डियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है तथा सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अनाज मण्डियों में गेहूं की खरीद निर्धारित मानदण्डों के अनुसार सुचारु रूप से 2275 रुपये प्रति क्विंटल की जा रही है। चालू रबी सीजन के दौरान 1 मई तक जिला की विभिन्न अनाज मण्डियों में कुल 260234 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 94330 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 139240 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाऊस कॉर्पोरेशन द्वारा 26664 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
  यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि चालू रबी सीजन में 1 मई 2024 तक जिला की बिलासपुर अनाज मंडी में 26899 मीट्रिक टन गेहूं, छछरौली मंडी में 30521 मीट्रिक टन गेहूं, गुमथला राव मंडी में 6837 मीट्रिक टन गेहूं, जगाधरी मंडी में 37601 मीट्रिक टन गेहूं, जठलाना मंडी में 4910 मीट्रिक टन गेहूं, खारवन मंडी में 4474 मीट्रिक टन गेहूं, प्रताप नगर मंडी में 37271 मीट्रिक टन गेहूं, सरस्वती नगर में 37250 मीट्रिक टन गेहूं, रादौर में 40730 मीट्रिक टन गेहूं, रणजीतपुर में 10390 मीट्रिक टन गेहूं, रसूलपुर मंडी में 7892 मीट्रिक टन गेहूं, सढौरा मंडी में 15201 मीट्रिक टन गेहूं, यमुनानगर मंडी में 258 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई जिसकी खरीद विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।   उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनाज मण्डियों में पेयजल व्यवस्था, सफाई व शौचालय व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें ताकि किसानों को अपनी गेहूं की उपज को बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि गेहूं खरीद से जुड़े आढ़तियों, मंडियों में मजदूरों व किसानों को सभी सुविधाएं मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *