लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों का  हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन- जिला निर्वाचन अधिकारी

Journalist Pardeep Kumar, Yamuna Nagar

यमुनानगर 20 अप्रैल। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की चारों विधानसभा के लिए गठित मतदान पार्टियों का रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में पूरी की गई। उन्होंने बताया कि जिले में कुल  963 पोलिंग बूथ हैं जिसमें 4 पिंक बूथ बनाए गए है जहां केवल महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया का पूरा किया गया है।
इसके बाद अब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दूसरा रेंडमाइजेशन भी किया जाएगा। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है। उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव की तैयारी काफी बेहतर चल रही हैं और चुनाव आयोग की तरफ से मिलने वाले दिशा-निर्देशों को तय समय में पूरा किया जा रहा है। जिला का मतगणना केंद्र ने
राजकीय आईटीआई  में बनाया गया है जहां तैयारियां पूरी की जा रही है। डीसी ने बताया अब ईवीएम एवं वीवीपैट का रेंडमाइजेशन का कार्य आगामी 25 अप्रैल को किया जाएगा।
इस दौरान एडीसी एवं एआरओ यमुनानगर आयुष सिन्हा, सीईओ जिला परिषद पंकज सेतिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम पीयूष गुप्ता, एसडीएम एवं एआरओ जगाधरी सोनू राम, एसडीएम एवं एआरओ रादौर जयप्रकाश, डीआईओ विनय गुलाटी, नायब तहसीलदार (इलेक्शन) गुलशन कुमार, सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *